Advertisement

इन खास लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे आयुष्मान-ताहिरा, बताए दिवाली प्लांस

आयुष्मान खुराना इस बार दिवाली पर कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा संग अपने स्पेशल दिवाली प्लांस के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इस बार वे कुछ खास लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे.

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

आयुष्मान खुराना इस बार दिवाली पर कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा संग अपने स्पेशल दिवाली प्लांस के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इस बार वे कुछ खास लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे.

IANS से बातचीत में आयुष्मान और ताहिरा ने अपने दिवाली प्लांस के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस बार वो 'गुलमेहर' के साथ दिवाली मनाएंगे. दरअसल, गुलमेहर एक एनजीओ है. यहां काम करने वाली महिलाएं कचड़ा उठाने का काम करती हैं. लेकिन इन्हें दीए, कैंडल आदि जैसे प्रोडक्ट्स बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. तो इस बार आयुष्मान-ताहिरा गुलमेहर में इन्हीं महिलाओं द्वारा बनाए गए दीए, कैंडल और दूसरे सामान लोगों को गिफ्ट के तौर पर देंगे. यह एनजीओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए काम करता है.

Advertisement

आयुष्मान ने कहा कि त्योहार लोगों की जिंदगी में खुश‍ियां लाने के लिए और उन्हें खास होने का एहसास दिलाने के लिए होता है. उन्होंने बताया कि इन महिलाओं द्वारा बनाए प्रोडक्ट्स को गिफ्ट कर, वे उनके और एनजीओ के काम को पब्लिक प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं जहां लोग उन्हें सपोर्ट करें.

ताहिरा ने भी कहा, 'हम उनकी मेहनत को फोकस में लाना चाहते हैं और यह बताना चाहते हैं कि जिंदगी मायने रखती है, इसे बस जीने के लिए कोई भी खतरनाक काम कर गंवाना नहीं चाहिए. हमें इस तरह कई महिलाओं की जिंदगी सुरक्ष‍ित करने की जरुरत है और इसलिए हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें जानें और सपोर्ट करें.'

आयुष्मान की अपकमिंग मूवी

वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही फिल्म बाला में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने गंजे आदमी का रोल प्ले किया है. उनके अलावा फिल्म में भूमिक पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन अमर कौश‍िक ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement