Advertisement

आयुष्मान खुराना नहीं 'हवाईजादा' कहिए...

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन बढ़ा है. बीते दिनों रिलीज 'रंगरसिया' के बाद अब अगला नंबर 'हवाईजादा' का है. यह फिल्म प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शिवकर बापुजी तलपड़े के जीवन पर आधारित है. आयुष्मान खुराना फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह फिल्म 30 जनवरी 2015 में रिलीज होने वाली है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन बढ़ा है. बीते दिनों रिलीज 'रंगरसिया' के बाद अब अगला नंबर 'हवाईजादा' का है. यह फिल्म प्रतिष्ठित वैज्ञानिक शिवकर बापुजी तलपड़े के जीवन पर आधारित है. आयुष्मान खुराना फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और यह फिल्म जनवरी 2015 में रिलीज होने वाली है.

पहले इस फिल्म का नाम 'बंबई फेयरीटेल' था, जिसे बदलकर अब 'हवाईजादा' किया गया है. फिल्म को विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि निर्माण का जिम्मा विशाल गुरनानी और राजेश बांगा के जिम्मे है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिका में हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि शिवकर बापुजी अपने समय के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक रहे हैं. उन्हें भारत का पहला ड्रोन विमान बनाने का श्रेय जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement