Advertisement

आर्ट‍िकल 15 के लिए आयुष्मान ने की खास तैयारी, महज 30 द‍िन में हुई शूट‍िंग

बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की ल‍िस्ट में शुमार आयुष्मान खुराना अपनी अदाकारी से कई बार इम्प्रेस कर चुके हैं. अब उनकी फिल्म आर्ट‍िकल 15 आने जा रही है. फिल्म में पुल‍िसवाले के किरदार में आयुष्मान खुराना पावरफुल अंदाज में नजर आ रहे हैं.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स की ल‍िस्ट में शुमार आयुष्मान खुराना अपनी अदाकारी से कई बार इम्प्रेस कर चुके हैं. अब उनकी फिल्म आर्ट‍िकल 15 आने जा रही है. फिल्म में पुल‍िसवाले के किरदार में आयुष्मान खुराना पावरफुल अंदाज में नजर आ रहे हैं. अब आयुष्मान खुराना की इस फिल्म से जुड़ी एक द‍िलचस्प बात सामने आई है कि पूरी फिल्म की शूट‍िंग 30 द‍िनों के अंदर हुई है. फिल्म 28 जून को र‍िलीज हो रही है.

Advertisement

डेक्कन क्रोनिकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म के एक्टर, डायरेक्ट और दूसरे सदस्यों ने ज्यादा ब्रेक नहीं ल‍िए. इस तरह पूरी फिल्म को महज 30 द‍िन में शूट किया गया. फिल्म की तैयारी के लिए आयुष्मान खुराना शूट‍िंग शेड्यूल से कई हफ्ते पहले ऐसी जगहों पर गए जहां की फिल्म की कहानी है. उन्होंने करीब से उन घटनाओं के बारे में सुना, समझा जो आर्ट‍िकल 15 में नजर आने वाली हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म साल 2014 में बदायूं में हुए गैंग रेप और ऊना हादसे पर आधारित है.

बता दें कि फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना के साथ ईशा तलवार, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा और सयानी गुप्ता हैं. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आएंगे.

आयुष्मान फिल्म में यूपी के आईपीएस अफसर बने हैं, जो दो दलित लड़कियों की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगा हुआ है. इस फिल्म में असल जिंदगी के कई अलग-अलग किस्सों को दिखाया जायेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement