Advertisement

आजम बोले- राजभवन को आरएसएस भवन बनाने की कोशिश कर रहे हैं राज्यपाल

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल राम नाईक राजभवन को आरएसएस भवन बनाना चाहते हैं और इस पर पुरजोर विरोध करते हैं.

उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं आजम खान उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं आजम खान
मोनिका शर्मा/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल राम नाईक राजभवन को आरएसएस भवन बनाना चाहते हैं और इस पर पुरजोर विरोध करते हैं.

राम नाईक की योग्यता पर सवाल
राज्यपाल राम नाईक ने आजम की बर्खास्तगी की मांग की थी. इसपर मंत्री ने कहा, 'राज्यपाल को हमारी बर्खास्तगी की मांग का कोई अधिकार नहीं है.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्यपाल खुद अपने बारे में सोचें कि क्या उन्हें राज्यपाल रहने का अधिकार है.

Advertisement

राज्यपाल के जरिए RSS पर निशाना
आजम खांन ने कहा, 'राज्यपाल को कम से कम इतना पढ़ा लिखा होना चाहिए कि सदन में हम मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि विधायक की हैसियत से होते हैं. हमें जनता ने चुना है. राज्यपाल की तरह आरएसएस ने चुनकर राजभवन नहीं भेजा.' आजम खां ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा वो लोकतंत्र को नुकसान पंहुचा रहे हैं और इसकी जड़े खोद रहे हैं. आज बोले, 'बेईमानों को राज्यपाल द्वारा प्रोटेक्शन नहीं देना चाहिए. वो क्यों भ्रष्ट और रिश्वतखोर लोगों को बचाना चाहते हैं?'

राज्यपाल ने की थी बर्खास्त करने की मांग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कुछ दिन पहले गाजियाबाद में कहा था कि आजम खान संसदीय कार्य मंत्री के पद पर काम करने लायक नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आजम को संसदीय कार्य मंत्री पद से हटाने के लिए कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement