Advertisement

आजम का रामगोपाल पर इशारों में हमला, कहा- मुस्लिमों के कातिलों के साथ खाते-पीते हैं

आजम ने कहा कि मुसलमानों के कातिल के साथ खाना खाते है. उन्होंने कहा कि अपनी महफिल में बुलाते हैं और उनके साथ चाय पीते हैं. आजम ने कहा कि मसीहा भी हमारा है और कातिल भी हमारा है.

आजम खान आगरा में आजम खान आगरा में
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान ने आगरा में पार्टी के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इशारों इशारों में रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल पर निशाना साधा. आजम ने कहा कि मुसलमानों के कातिल के साथ खाना खाते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी महफिल में बुलाते हैं और उनके साथ चाय पीते हैं. आजम ने कहा कि मसीहा भी हमारा है और कातिल भी हमारा है.

Advertisement

रामगोपाल के कार्यक्रम में मोदी थे मेहमान

दरअसल पिछले दिनों सपा महासचिव राम गोपाल यादव के जन्मदिन पर दिल्ली के अशोका होटल में एक कार्यक्रम किया गया था. ये कार्यक्रम सपा महासिचव नरेश अग्रवाल ने रखी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. आजम के बयान को इसी मद्देनजर देखा जा रहा है.

अखिलेश को कहा मोदी से दूर रहना

आजम ने कहा कि अखिलेश जी दूसरी सबसे बड़ी आबादी का जख्म महसूस करो और मेरी टोपी की लाज रखो. मौजूदा दौर में इस देश के मुसलमानों के कमजोर करने के लिए बहुत बड़ी ताकत काम कर रही है. ट्रेन से उतारकर मारा जा रहा है. मुसलमानों के कातिलों के साथ लोग खाना खाते हैं, चाय पीते हैं. ऐसे लोगों से दूर रहना. ये वो लोग हैं जो सीबीआई और ईडी से डर गए हैं.

Advertisement

सीबीआई और ईडी के खौफ से मत डरना

आजम ने कहा कि आप के मजबूत इरादे को कमजोर करने के लिए फॉसिस्ट ताकतें किसी हद तक जा सकती है. आपको मिलाने के लिए ये ताकते सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर सकती है. इतना ही नहीं आपकी जान लेने तक मंसूबा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी याद रखना उस वक्त मुसलमानों के कातिलों के साथ चाय पीने वाले काम नहीं आएंगे. ये लोग ईडी और सीबीआई से डरे हैं. लेकिन आपके एक बूंद पसीना और एक बूंद खून गिरेगा तो लाखों मुसमलान अपनी जान आप पर कुर्बान कर देगा. मुसलमान पर आप पर आंच नहीं आने देगा.

मुसलमानों को भरोसा दिलाओं अखिलेश

आजम ने कहा कि अखिलेश जी मुसलमानों को भरोसा दिलाओं कि किसी भी सूरत में आप फॉस्सिट ताकतों किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेंगे. बिहार के लालू यादव से सबक लेने की जरूरत है कि हर जुल्म सह रहे हैं, लेकिन फॉस्सिट ताकतों के सामने झुके नहीं है. आजम ने कहा कि अखिलेश जी आप 130 करोड़ के दिल की धड़कन हैं. उन्होंने कहा कि खौफ, डर, सीबीआई की जांच ये सब आपके इरादों और मजबूत कदम को रोक नहीं सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement