Advertisement

'आप' की जीत के जश्‍न में शामिल हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर दी बधाई

दिल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली 'आम आदमी पार्टी' के जश्‍न में बॉलीवुड भी शामिल हो गया है. कई जानीमानी हस्तियों ने आप को इस जीत के लिए ट्वीट कर बधाई संदेश दिए हैं

Vishal Dadlani and Raghu Vishal Dadlani and Raghu
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

दिल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली 'आम आदमी पार्टी' के जश्‍न में बॉलीवुड भी शामिल हो गया है. कई जानीमानी हस्तियों ने आप को इस जीत के लिए ट्वीट कर बधाई संदेश दिए हैं.

रोडीज फेम रघू राम ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'यही नतीजा होता है जब एक पावरफुल नेता किसी आम इंसान को चैलेंज करता है.'

Advertisement

 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के स्‍ट्रॉन्‍ग सर्पोटर और पांच साल केजरीवाल गाने के कंपोजर संगीतकार विशाल डडलानी ने ट्‍वीट कर कहा, हैप्‍पी बर्थडे डॉ. कुमार विश्‍वास, इससे अच्‍छा गिफ्ट आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता, भाई जय हिन्‍द, दिल्‍ली के लिए रवाना हो रहा हूं.

 

 

पि‍छले साल आप पार्टी में शामिल हुए एक्‍टर जावेद जाफरी ने भी अपनी पार्टी की जीत की खुशी को ट्वि‍टर पर जाहिर कि‍या है.

 

इन हस्तियों के अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई और दिग्‍गजों ने आप को बधाई देते हुए ट्वीट किया है:

अनुपम खेर

 

शिरीष कुंदर

 

शोभा डे

मीरा सान्याल

नितिन गुप्ता, रिवाल्डो

चेतन भगत

 

In past, I didn't like some of AAP's actions,I made some unsavory comments in jest. Sorry.Clean slate now. Will be happiest if they perform.

Advertisement
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 10, 2015

नेहा धूपिया

 

Congratulations @ArvindKejriwal and @AamAadmiParty for this historic win! Now Pls don't let the voters down! Make #Delhi a better place.

— Neha Dhupia (@NehaDhupia) February 10, 2015

गुल पनाग

 

AAPTARD and Proud! @GulPanag @aapkipreeti pic.twitter.com/jlIXeilTHU

— raghu ram (@tweetfromRaghu) February 10, 2015

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement