Advertisement

बादशाहो ट्रेलर: इतिहास पर भारी अजय-इमरान का एक्शन

अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल की बादशाहो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. हालांकि फिल्म को इमरजेंसी की घटना से प्रेरित बताया जा रहा है लेकिन ट्रेलर में इतिहास पर एक्शन हावी नजर आ रहा है...

बादशाहो बादशाहो
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म बादशाहो का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म वास्तविक घटना पर बताई जा रही थी. चर्चा थी कि इसमें इतिहास का वह वाकया दिखाया जाएगा, जिसमें इंदिरा गांधी ने जयपुर की महारानी गायत्री देवी के खजाने को जब्त करने के लिए उनके महल में फौज भेजी थी.

लेकिन ट्रेलर में इस घटना से जुड़े सीन अधिक नजर नहीं आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि निर्देशक मिलन लूथरिया ने फिल्म को वास्तविक घटना पर न रखकर, इसे फिक्शनाइज करने की कोशिश की है. देखें ट्रेलर -

Advertisement

अजय, इमरान और विद्युत ट्रेलर में दमदार एक्शन सीन फिल्माते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सात साल बाद अजय और इमरान फिर स्टंट करते दिखेंगे। वे पहले वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई में दिखे थे. बादशाहो के ट्रेलर में कारें उड़ती और फाइटिंग सीन भी भरपूर हैं. अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज के रोमांटिक सीन भी हैं. इलियाना महारानी के किरदार में हैं. ईशा गुप्ता भी बंदूकबाजी करती दिखी हैं.

मिलन लूथरिया अपनी फिल्मों में दमदार डायलॉग्स इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. डर्टी पिक्चर के डायलॉग्स काफी चर्चित हुए थे. बादशाहो में भी कुछ डायलॉग असरदार लग रहे हैं. अजय का डायलॉग है ‘मौत जब सर पर होती है, जिंदगी की कीमत तब समझ में आती है.’ इलियाना कहती हैं, ‘चार इंच ऊपर या नीचे कहीं भी चला दिए तो तुम्हारे घराने में भी मर्द नहीं चलेंगे.’

Advertisement

ट्रेलर में सोने से लदे उस ट्रक की लड़ाई दिखाई गई है, जो सोने से लदा है. ये ट्रक दिल्ली न पहुंच पाए इसके लिए इमरान हाशमी और अजय देवगन लड़ते हैं. सेना इस ट्रक की रखवाली कर रही है.

असल में फिल्म कैसी है, इसका सही अंदाजा तो एक सितंबर को ही लगेगा, जब फिल्म रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement