Advertisement

बागी 2 के लिए टाइगर की हेयर स्टाइल बनाने में लग गए थे 5 हफ्ते

बागी के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने भी टाइगर के लुक पर काफी काम किया है.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 रिलीज हो चुकी है. फिल्म में टाइगर के लुक और एक्शन सीन्स की तारीफ हो रही है. टाइगर को फिल्म के किरदार के मुताबिक नया लुक देने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. तैयारियों में एक लंबा वक्त भी लगा.

बागी एक एक्शन फिल्म है. इसमें लुक को भी स्क्रिप्ट के मुख्य किरदार के मुताबिक बनाने में काफी ध्यान देने की जरूरत थी. बागी के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने भी टाइगर के लुक पर काफी काम किया है.

Advertisement

REVIEW: बागी-2 में बेहतरीन एक्शन, टाइगर ने किया बढ़िया काम

सूत्रों के मुताबिक टाइगर के बालों को सही डिजाइन और शेप देने के लिए अमित को 5 हफ्ते का वक्त लगा है, जिसके बाद टाइगर इस आकर्षक अवतार में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि टाइगर को अपने लंबे बालों से बहुत प्यार था. फिल्म स्टाफ को उन्हें मनाने के लिए काफी वक्त लगा. इसके लिए अमित ने भी अपनी तरफ से इस बात का ध्यान रखा और टाइगर के बाल धीरे-धीरे काटा ताकि उनको अजीब ना लगे और वो इसके साथ कंफर्टेबल फील कर सकें.

टाइगर श्रॉफ भूले BAAGHI 2 की रिलीज, दिशा की निकली हंसी

फिल्म बागी 2, बागी सीरीज का दूसरा पार्ट है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. फिल्म में लीड हिरोइन के रोल में दिशा पाटनी हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement