Advertisement

बागी 2 के लिए 5 हफ्ते में कटे टाइगर के बाल, ऐसे बदला LOOK

बागी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में टाइगर की फिट बॉडी के साथ उनके छोटे बाल दिखाई दे रहे हैं.

टाइगर श्राफ टाइगर श्राफ
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

बागी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में टाइगर की फिट बॉडी के साथ उनके छोटे बाल दिखाई दे रहे हैं. इसके पहले हमेशा फैंस टाइगर को लंबे बालों में देखते आए हैं. लेकिन टाइगर का लुक कैसे बदला इसके पीछे 5 हफ्ते की कहानी है. इसके बारे में बागी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्ट अहमद खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाल ने बताया.

Advertisement

मिशन पर कमांडो, 'बागी 2' के ट्रेलर में टाइगर का खतरनाक स्टंट

अहमद खान ने बताया कि साजिद फिल्म के लिए टाइगर का बदला हुआ लुक चाहते थे. लेकिन हम सोच में पड़ गए कि लुक बदलेगा कैसे? इस पर साजिद ने कहा कि उसके बाल काट दो. लेकिन ये बात टाइगर से कहने कि हिम्म्त किसी में नहीं थी. क्योंकि टाइगर को अपने बाल बहुत प्यारे हैं. अहमद ने बताया कि मैंने हिम्मत जुटाई और उसे बोला. टाइगर ने कहा ठीक है. हम सब खुश हो गए लेकिन टाइगर ने सिर्फ जरा से बाल कट कराए. इस पर साजिद ने बोला थोड़े और कटवा दो. टाइगर फिर कटिंग कराने गया. ऐसा करते हुए पूरे 5 हफ्ते का टाइम लगा और फाइनल लुक सामने आया.

एक्शन हीरो बनना था टाइगर का सपना

Advertisement

ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी एक्शन फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह एक्शन हीरो बनने का सपना देखा करते थे. उन्होंने बताया कि वह इस तरह की भूमिका की तैयारी बचपन से ही कर रहे थे. मेरा सपना एक्शन हीरो बनना था. यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यह मेरा जुनून और सपना था, तो मेरा मानना है कि मैं बचपन से इसकी तैयारी कर रहा हूं और मैं मास्टर शिफुजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि इस फिल्म में एक्शन ट्रेनिंग में उन्होंने काफी सहयोग दिया है. फिल्म 'बागी-2' में प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, दर्शन कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement