Advertisement

कमजोर फिल्म की दमदार शुरुआत, बागी 3 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख भी हैं. रितेश ने टाइगर श्रॉफ के भाई का किरदार निभाया है जो देश से बाहर अपनी जॉब से संबंधित किसी काम से जाते हैं.

बागी 3 का एक सीन बागी 3 का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3, 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन किया है अहमद खान ने और इसका स्क्रीनप्ले लिखा है फरहाद सामजी ने. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा चर्चा में रहा लेकिन जहां तक रिव्यू की बात है तो अधिकतर क्रिटिक्स को ये फिल्म इंप्रेस नहीं कर पाई. फिल्म में जरूरत से ज्यादा मारधाड़ और एक्शन है और कई बार कहानी बिना सिर पैर की लगने लगती है.

Advertisement

हालांकि बावजूद इन सारी चीजों के फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस करने की संभावनाएं हैं. फिल्म के पिछले दो पार्ट अच्छे खासे हिट रहे हैं और जहां तक इस फिल्म की बात है तो इसे काफी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. टाइगर श्रॉफ की ये अब तक की सबसे वाइड रिलीज फिल्म है. फिल्म को सिर्फ भारत में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ओवरसीज में इसे 1100 स्क्रीन्स मिले हैं.

फिल्म को इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने का फायदा मिल सकता है. प्रेडकिक्शन्स में भी ये बात साफ देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 26 से 28 करोड़ के बीच कमाई करेगी. हालांकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 17 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है. तरण ने बताया है कि कोरोना के डर, बच्चों के एग्जाम और होली से पहले का वक्त होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की है.

द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी, उड़ाया ट्रंप की हिंदी का मजाक

Advertisement

महिला दिवस पर पुरुषों को जरूर देखनी चाहिए ये 4 फिल्में

क्या है बागी 3 की कहानी?

फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख भी हैं. रितेश ने टाइगर श्रॉफ के भाई का किरदार निभाया है जो देश से बाहर अपनी नौकरी से संबंधित किसी काम से जाते हैं. यहां पर एक आतंकवादी संगठन उन्हें किडनैप कर लेता है जिसके बाद टाइगर यानि रॉनी अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकल पड़ता है. फिल्म की कहानी कमजोर है लेकिन अगर आपको एक्शन पसंद है तो ये फिल्म देखने जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement