Advertisement

Baaghi 3 Review: टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने देखी बागी 3? दिया फिल्म का फर्स्ट रिव्यू

टाइगर श्रॉफ की बागी 3 रिलीज हो गई है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब टाइगर की मां ने मूवी देख अपना रिव्यू दिया है.

Baaghi 3 Review टाइगर श्रॉफ Baaghi 3 Review टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म में रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने फिल्म का रिव्यू किया है.

टाइगर की मां को कैसी लगी फिल्म?

आयशा श्रॉफ ने पोस्ट कर लिखा- मेरे बागी भगवान तुम्हारा भला करे. मेरे पास शब्द नहीं है ये बताने के लिए कि तुमने मुझे कितना गर्व महसूस कराया है. बागी 3 की शानदार कास्ट और क्रू को भी आशीर्वाद. टाइगेरियन और एक्शन फैन्स जाओ और फिल्म देखो. हिंदी सिनेमा में तुमने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा. जान लगा दिया इस शानदार फिल्म को देने के लिए.❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Advertisement

इसी के साथ आयशा ने टाइगर की बचपन की फोटो भी शेयर की है. फोटो में टाइगर काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

पर्दे पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3, सोशल मीडिया पर ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स

अनन्या-सारा के साथ कंपटीशन पर क्या सोचती हैं जाह्नवी? एक्ट्रेस ने बताया

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

ट्रे़ड एनालिस्ट की मानें तो बागी 3 पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ खाता खोल सकती है. कयास हैं कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ देगी. बता दें, बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे और मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 164 करोड़ था.

फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. मूवी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement