Advertisement

'बागी-2' का नया गाना 'लो सफर...' रिलीज, दिशा पटानी से जुदा होते दिखे टाइगर

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का नया गाना 'लो सफर...' रिलीज हो चुका है. बागी 2 का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है. ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

बागी 2 बागी 2
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का नया गाना रिलीज हो चुका है. इसके बोल 'लो सफर...' हैं. बागी 2 का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है.

बागी-2 के इससे पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं. 'मुंदियां...' गाने में दिशा और टाइगर डांस करते नजर आए हैं, वहीं 'ओ साथी रे' में भी दोनों रोमांटिक होते दिखे. अब तीसरे गाने 'लो सफर...' में दिखाया गया है कि रॉनी (टाइगर) हॉस्टल छोड़ रहे हैं. वे नेहा (दिशा) से अलग हो रहे हैं. नेहा उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, दोनों क्यों अलग हो रहे हैं ये राज ही है.

Advertisement

बागी-2 का नया गाना रिलीज, इस अंदाज में रोमांस करते नजर आए टाइगर और दिशा

फिल्म की स्टोरी की बात करें तो नेहा यानी दिशा की बहन रिया किडनैप हो जाती हैं और नेहा रॉनी को मदद के लिए कहती हैं. इस दौरान रॉनी आक्रमक अंदाज में गुंडों से लड़ते हैं.

बागी में श्रद्धा कपूर उनकी लीडिंग लेडी थीं और साउथ के सुधीर बाबू ने विलेन का किरदार निभाया था. बागी 2 का निर्देशन इस बार साबिर खान नहीं, बल्कि अहमद खान कर रहे हैं. इस बार फिल्म में रणदीप हुडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर भी अहम् रोल में दिखाई देंगे.

बता दें पहले बागी का सीक्वल 30 मार्च को रिलीज होगी. हीरोपंती से अपना करियर शुरू करने वाले टाइगर श्रॉफ की फैन फालोइंग काफी बढ़ चुकी है.

FIRST SONG: रिलीज हुआ टाइगर की 'बागी 2' का पंजाबी रिमिक्स 'मुंडेया'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement