Advertisement

बाहुबली 2 ने रचा इतिहास, पहले वीकेंड कमाए 500 करोड़ रुपये

'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करते हुए पहले वीकेंड 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बाहुबली 2 बाहुबली 2
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है. BoxofficeIndia.com की खबर के मुताबिक फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 506 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह कलेक्शन फिल्म के सभी भाषाओं का है.

फिल्म ने भारत में 385 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यूएस, कनाडा, गल्फ और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले वीकेंड फिल्म ने यूएसए में 65.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
सिर्फ इतना ही नहीं, यदि हम प्रीव्यूज के कलेक्शन को भी जोड़ दें तो फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड

'बाहुबली' के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना देगी.

रजनीकांत ने भी की तारीफ
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.

साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है. देखें ट्वीट -

Advertisement
इस पर राजामौली ने जवाब दिया कि इससे बेहतर फिल्म के लिए कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 'बाहुबली 2' को खुद भगवान ने आशीर्वाद दिया है. देखें ट्वीट - आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement