Advertisement

1000 करोड़ कमाकर भी इस वजह से खासे नुकसान में है बाहुबली 2

बाहुबली 2 ने बेशक कमाई का हर रिकॉर्ड तोड़ दिया हो लेकिन इस एक झटके से यह भी नहीं बच पाई. जानें किस वजह से बाहुबली 2 को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है...

बाहुबली 2 बाहुबली 2
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

बाहुबली को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और कमाई के हर रिकॉर्ड ये फिल्म तोड़ चुकी है. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म शानदार कमाई करेगी और हुआ भी ऐसा ही. फिल्म अब तक 1000 करोड़ की कमाई पार कर चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म खासे नुकसान में है.

बाहुबली को नुकसान पहुंचने की भी वही वजह है जो आजकल अमूमन हर फिल्म की है - पायरेसी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिल फिल्म प्रोड्यूसर काउंसिल के नए प्रेजिडेंट और एक्टर विशाल ने एक पायरेसी वेबसाइट के खिलाफ बाहुबली का पायरेटेड वर्जन कई दूसरी साइट्स पर अपलोड करने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

फिल्म प्रोड्यूसर्स के एक प्रतिनिधि मंडल ने ऐसे इंटरनेट माफिया पर लगाम कसने की बात उठाई है. इन सदस्यों का कहना है कि पायरेसी के चलते बाहुबली 2 के निर्माताओं को खासा नुकसान उठाना पड़ा है.

बंद हों अवैध रूप से चल रही वेबसाइट्स
काउंसिल के मेंबर्स ने मांग रखी है कि फिल्म इंडस्ट्री को हो रहे ऐसे लगातार नुकसान को देखते हुए अवैध रूप से चल रही पायरेट फिल्म दिखाने वाली इन वेबसाइट्स को बंद करना चाहिए. साथ ही इन्हें चलाने वालों पर मुकदमा दायर होना चाहिए.

सदस्यों ने बताया है कि उन्होंने बाहुबली 2 डाउनलोड करने का ऑप्शन देने वाले IP एड्रेस नोट किए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 28 अप्रैल को रिलीज होते ही बाहुबली 2 के इंटरनेट पर लीक होने की खबरें आ गई थीं.

Advertisement

तब और ज्यादा होती कमाई
बाहुबली 2 फिल्म रिलीज के पहले ही दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं बाहुबली: द बिगनिंग को इस क्लब में शामिल होने में दो दिन लग गए थे. इंडस्ट्री का आकलन है कि अगर पायरेसी से फिल्म को बचाया जाता तो इसकी कमाई और भी अच्छी हो सकती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement