Advertisement

सलमान से बड़े सुपर स्टार हैं 'बाहुबली' प्रभास, यहां मिला सबूत

'बाहुबली' की पॉपुलैरिटी के साथ क्या प्रभास अब सलमान खान से भी आगे निकल गए हैं? ऐसा क्या हुआ जो इतना बड़ा बयान सामने आया है...

'बाहुबली 2' का पोस्टर 'बाहुबली 2' का पोस्टर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

'बाहुबली' की सफलता के साथ प्रभास क्या स्टारडम में सलमान खान को पीछे छोड़ चुके हैं. 'बाहुबली 2' से जुड़े एक हालिया इवेंट में कुछ इस तरह का बयान सामने आया है. और कोई कहता तो सवाल इतना बड़ा न होता. लेकिन ऐसा खुद 'बाहुबली' की टीम का मानना है.

'बाहुबली' के बारे में बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी सेंथिल कुमार ने कहा- सभी 'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली को भारत का जेम्स कैमरून कहते हैं. जबकि मेरा मानना है कि राजामौली का टैलेंट कहीं बेहतर है और जेम्स कैमरून को हॉलीवुड का राजामौली कहना चाहिए.

Advertisement

वहीं फिल्म के नेशनल अवॉर्ड जीत चुके 'बाहुबली' के प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सेरिल का कहना है कि वह इस फिल्म के साथ जुड़ फख्र महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रभास को सलमान खान से भी बड़ा स्टार बताया.

साबू ने कहा - मैंने 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास का क्रेज देखा है. जितने लोग यहां मौजूद हैं, उनको देखने के लिए सेट पर इससे भी 100 गुना भीड़ होती थी. तब मैंने अपनी पत्नी को बताया था कि मैंने इतने सुपरस्टार्स के साथ काम किया है लेकिन इतना क्रेज किसी का नहीं देखा.

बता दें कि साबू अब तक सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, कमल हासन जैसे सितारों के साथ कई फिल्में कर चुके हैं. ऐसे में प्रभास के स्टारडम को लेकर उनका यह बयान वाकई गौर करने लायक है!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement