Advertisement

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लीक हुई 'बाहुबली 2'

बाहुबली 2 का क्रेज इतना है कि फैंस थियेटर से ही अपनी खुशी रोक नहीं पा रहे है और सोशल मीडिया पर अपने विचारों के साथ साथ बाहुबली 2 को भी शेयर कर रहे हैं.

बाहुबली 2 बाहुबली 2
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

फिल्म 'बाहुबली 2' आज देश भर में रिलीज हो गई है. बाहुबली फैन्स हॉल में बैठे फिल्म का मजा ले रहे हैं साथ ही फिल्म से जुड़े अपने विचार भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते जा रहे हैं. भारत में 'बाहुबली 2' के रिलीज से पहले, गुरुवार शाम को फिल्म का पहला प्रीमियर कुवैत में रखा गया था.

एंट्री के साथ ही छा गया 'बाहुबली'... पढ़ें फिल्म रिव्यू का LIVE TWEET

Advertisement

जहां फिल्म समीक्षकों ने इसे हिंदी फिल्मों में अब तक की बेहतरीन फिल्म बताई है. लेकिन इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वाक्या देखने को मिला. कुवैत में फिल्म देखने पहुंचे एक शख्स नें थियेटर के अंदर से ही फिल्म 'बाहुबली 2' के कुछ सीन्स को फेसबुक पर लाइव चला दिया.

बाहुबली देखने के लिए लोगों ने ऐसे मांगी छुट्टी, देखें कुछ फनी LEAVE APPLICATIONS

'बाहुबली 2' साल की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक है. पहली फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' जिसने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की और अपने हाई ग्राफिक्स और दमदार कहानी के बाद से, पूरे देश में फैंस 'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

REVIEW: कटप्पा और बाहुबली की गुत्थी सुलझाता है 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन'

कुवैत से 'बाहुबली 2' की लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा भी भारत में फैंस कथित तौर पर थियेटर से शूटिंग कर बाहुबली की फुटेज लीक कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के पीआर ने इस बात पर जोर दिया है कि बाहुबली 2 को लीक नहीं किया गया है.

Advertisement

LIVE: देश को मिला जवाब- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तमिलनाडु में शो कैंसल होने से भड़के लोग

बता दें कि 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2', भारत में बनी आज तक की सबसे महंगी फिल्म में से एक हैं. अगर फिल्म को इस तरह सोशल मीडिया पर लीक किया गया तो इससे बॉक्स ऑफिस पर और बाहूबली 2 के क्लैक्शन पर असर पड़ेगा.

फिलहाल फैंस तो बाहुबली 2 का मजा ले रहे है. देखते है क्या उनको देश के सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल पाएगा या नही ?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement