Advertisement

'बाहुबली' ने शादी के लिए की हां, परिवार ढूंढेगा मैच

'बाहुबली' के सेकंड पार्ट की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रभास शादी रचा सकते हैं. उनके चाचा ने यह जानकारी दी है.

प्रभास प्रभास
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

सफलता के नए इतिहास रचने वाली पिछले साल आई 'बाहुबली' के हीरो प्रभास के फैन्स इस खबर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देंगे. कुछ को बेहद खुशी होगी तो कुछ के दिल टूटेंगे.

खबरों के मुताबिक, प्रभास ने अपने परिवार से वादा किया है कि इस साल वह शादी जरूर कर लेंगे. हालांकि य‍ह जानकारी उन्होंने नहीं, बल्क‍ि उनके चाचा कृष्णम राजू ने दी है. वह खुद साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है.

Advertisement

कृष्णम ने बताया कि प्रभास की हामी के बाद अब पूरा परिवार उनके लिए एक अच्छे मैच की तलाश में जुटने वाला है. प्रभास फिलहाल 'बाहुबली: द कन्क्लूजन इज ओवर' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके निपटने के बाद ही प्रभास की शादी की तारीख तय की जाएगी.

हालांकि इसी के साथ कृष्णम ने यह भी बताया है कि प्रभास की अगली फिल्म उनके होम प्रोडक्शन की रोमांटिक-थ्रिलर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement