Advertisement

सत्संग के नाम पर महिलाओं से रेप कर ब्लैकमेल करता था ढोंगी बाबा!

दिल्ली के एक ढोंगी बाबा पर सत्संग के नाम पर महिला भक्तों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. राजस्थान के जयपुर की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी के साथ भी इस ढोंगी ने ब्लैकमेल करके यौन शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.

रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

दिल्ली के एक ढोंगी बाबा पर सत्संग के नाम पर महिला भक्तों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. राजस्थान के जयपुर की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी के साथ भी इस ढोंगी ने ब्लैकमेल करके यौन शोषण किया. पीड़िता की शिकायत पर ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर उर्फ अशोक कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है.
 
पीड़ित लड़की ने रजनीश ग्रोवर के पापों का पर्दाफाश करने की बात कही, तो उसने धमकाया. लड़की ने हिम्मत दिखाई और पुलिस के सामने उसका एक-एक सच बता दिया. पीड़ित के मुताबिक रजनीश तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करके अपने आश्रम में बुलाता था. अलग-अलग जगह चलने के लिए दबाव बनाता था. करीब 6-7 महिलाएं उसके इस काम में साथ देती थीं.


पुलिस के मुताबिक, ढोंगी बाबा रजनीश ग्रोवर दिल्ली का रहने वाला है. वह खुद को भगवान का अवतार कहता था. दिल्ली के छतरपुर में उसका फार्म हाऊस है. वहां सत्संग के बहाने महिलाओं के साथ रेप करता था. जयपुर का एक करोड़पति परिवार रिश्तेदारों के जरिए उसके संपर्क में आया था. पीड़ित परिवार ने शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उसको जयपुर बुलाया था.

ढोंगी बाबा जयपुर के एक व्यापारी के घर में रुका और फिर कुंवारी कन्या से सेवा के नाम पर बेटी से रेप किया. उसने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच लीं. लड़की की मां के भी कई आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. वो मां और बेटी दोनों को तस्वीरों से ब्लैकमेल करके यौन शोषण करता था. वह ऐसी महिलाओं को टारगेट करता था, जिनके पति या पिता नहीं होते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement