Advertisement

लालू से मिले बाबा रामदेव, चेहरे पर लगाया गोल्ड क्रीम, खिलाई एनर्जी बार

योग सिखाने पहुंचे रामदेव ने लालू प्रसाद को एनर्जी बार खिलाई और फिर उनके चेहरे पर गोल्ड क्रीम भी लगाई.

ब्रजेश मिश्र/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

कभी बाबा रामदेव पर सवालिया निशान लगाने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को दिल्ली स्थित अपने आवास में उनसे मुलाकात की. बाबा रामदेव लालू प्रसाद को योग सिखाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख को पतंजलि के प्रोडक्ट भी भेंट किए.

योग सिखाने पहुंचे रामदेव ने लालू प्रसाद को एनर्जी बार खिलाई और फिर उनके चेहरे पर गोल्ड क्रीम भी लगाई. रामदेव ने कहा कि यह क्रीम जड़ी बूटियों से बनती है. उन्होंने लालू को योग का ब्रांड एंबेसडर भी बताया.

Advertisement

'हमारा कोई झगड़ा नहीं'
मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि उनका रामदेव से कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमारा कोई झगड़ा नहीं है. मैं अब से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करूंगा. हम बाबा के परमानेंट ब्रांड एंबेसडर हैं.'

बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद को जड़ी बूटियों से बनी एनर्जी ड्रिंक भी पिलाई, जिसकी लालू ने काफी सराहना भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement