Advertisement

रामदेव बोले- मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला, 500-1000 के नोटों पर अब मूंगफली खाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफडीआई के लिए देशभर में घूम रहे थे हम कह रहे थे कि एफडीआई आए न आए इससे ज्यादा के कालाधन देश में आ जाएंगे, उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगेगी

बाबा रामदेव ने किया मोदी का समर्थन बाबा रामदेव ने किया मोदी का समर्थन
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

500 और 1000 नोट बंद के करने के नरेंद्र मोदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अब कालेधन वाले 500-1000 के नोट पर मूंगफली खाएंगे. बाबा रामदेव बोले कि देश में करीब 15 लाख करोड़ कालाधन केवल अकेले इस कदम से आएंगे.

प्रधानमंत्री की तारीफों का पुल बांधते हुए बाबा ने कहा ये एतिहासिक कदम नरेंद्र मोदी जैसे साहसिक पुरुष ही कर सकता है. मोदी ने एग्रोटेक में आगे बैठे उघोगपतियों को कहा कि ये सब टेंशन में होंगे सबसे ज्यादा 500-1000 नोट इन्हीं के जेब होंगे, रातभर इनको नींद नहीं आई होगी. सब सोच रहे होंगे इसको कैसे खपाएं. बाबा रामदेव ने कहा कि जिन लोगों ने काला धन छुपा कर रखा है उन लोगो के पेट में दर्द हो रहा होगा. नरेंद्र मोदी ने अवसर दिया था कि काले धन को जमा कराएं. साथ हीं बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया कि आगे भी 500-2000 के नोट नही आएं और अगर आएं तो कम हीं आएं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफडीआई के लिए देशभर में घूम रहे थे हम कह रहे थे कि एफडीआई आए न आए इससे ज्यादा के कालाधन देश में आ जाएंगे, उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगेगी. यूपी चुनाव में जो पैसे लेकर नोट के बदले वोट खरीदने के लिए घूम रहे थे और वोटरों को दारु पिलाकर शराब के पेटियों से वोट खरीदते हैं उन को भी पता चल जाएगा.

विशेष समुदाय की नफरत के खिलाफ है ट्रंप की जीत
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा रामदेव ने कहा कि ट्रंप को जीतना हीं था. देशभर में एक विशेष समुदाय ने नफरत फैला रखी है दुनिया भर में जिसके खिलाफ उन लोगों ने ट्रंप को चुना है. जब मैं अमेरिका गया था तो वहां देखकर लग गया था कि ट्रंप चुनाव जीत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement