Advertisement

बाबरी मामला: कोर्ट में आडवाणी ने नहीं माने खुद पर लगे आरोप, ना-नुकुर के बाद किए दस्तखत

कोर्ट में जब आडवाणी से आरोपपत्र के कागज पर साइन करने को कहा गया तब उन्होंन साइन करने से मना करते हुए कहा कि वह इन आरोपों के नहीं मानते. करीब 5 मिनट तक वकील और जज के समझाने के बाद आडवाणी ने कागज पर साइन किए.

कोर्ट में हुई लाल कृष्ण आडवाशी की पेशी कोर्ट में हुई लाल कृष्ण आडवाशी की पेशी
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने के आरोप में मंगलवार को लखनऊ की सीबीआई अदालत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पेशी हुई. केस में आडवाणी समेत सभी बारह आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं. लेकिन आरोप तय होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी ने आरोपों को मानने से इनकार कर दिया.

कोर्ट में जब आडवाणी से आरोप पत्र के कागज पर साइन करने को कहा गया तब उन्होंने साइन करने से मना करते हुए कहा कि वह इन आरोपों के नहीं मानते. करीब 5 मिनट तक वकील और जज के समझाने के बाद आडवाणी ने कागज पर साइन किए. इससे पहले अयोध्या मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं.

Advertisement

लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत 6 धाराओं के तहत मुकदमा चलाएगी. धारा 120 B यानी आपराधिक साजिश, धारा 153 यानी दंगे के लिए उकसावा देना, धारा 153-ए समाज में नफरत फैलाना, धारा 295 किसी धार्मिक स्थल को तोड़ने के मामले में केस इन नेताओं पर केस चलेगा.

मामले के 12 आरोपियों पर धारा 295 ए यानी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने और धारा 505 सार्वजनिक शांति भंग करने या विद्रोह कराने की मंशा से गलत बयानी करने का आरोपी भी माना गया है. बुधवार से सीबीआई की अदालत इस मामले में सुनवाई शुरू करेगी. कोर्ट ने सभी बारह आरोपियों को 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement