Advertisement

बाबुल सुप्रियो बोले- पाक कलाकार बैन हों, फिल्म से राहत फतेह का गाना हटाएं

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकरों पर बैन लगाए जाने के मुद्दे को उठाया है.

बाबुल सुप्रीयो- राहत फतेह अली खान बाबुल सुप्रीयो- राहत फतेह अली खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने के मुद्दे को उठाया है. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों का पाकिस्तानी होना ही उनका अपराध है, इसलिए उनसे बॉलीवुड को किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए.

‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में राहत फतेह अली खान ने गाया है गाना

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में पाकिस्तानी कलाकार राहत फतेह अली खान के गाने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्माताओं से फिल्म के गाने ‘इश्तेहार’ को हटाने या फिर कि‍सी भारतीय सिंगर की अावाज में गाने की बात कहीं.  उन्होंने कहा इसी गाने को हमारे भारतीय कलाकर अरिजीत सिंह बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे. ऐसे में पा‍किस्तानी कलाकारों की जरूरत क्यों है? बता दें अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के दिल दियां गल्ला गाने से अरिजीत सिंह की आवाज हटवा कर आतिफ असलम की आवाज में डब किया था.

आतिफ असलम या राहत की नागरिकता से है परेशानी

बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और समाचार चैनलों पर पाकिस्तानी हमले में शहीद जवानों के.’  उन्होंने कहा, ‘मुझे आतिफ असलम या राहत से कोई परेशानी नहीं, उनकी नागरिकता से परेशानी है.

Advertisement

बॉलीवुड दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करता है. पाक कलाकारों को बैन कर दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए. बॉलीवुड से शोहरत पाने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत में हमलों को लेकर अपने देश की निंदा नहीं की है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement