Advertisement

FIFA अंडर-17 वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग को अपनी आवाज देंगे बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अगले साल के अंडर-17 फुटबाल वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग गाने का जिम्मा मुझे सौंपा है. प्रीतम इसका म्यूजिक देंगे.'

बाबुल सुप्रियो बाबुल सुप्रियो
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

सिंगर और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो अगले साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबाल वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग गाएंगे. उन्होंने वादा किया है कि यह 2010 वर्ल्ड कप के मशहूर गीत ‘वाका वाका’ की टक्कर का होगा, जिसे शकीरा ने गाया था.

बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अगले साल के अंडर-17 फुटबाल वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग गाने का जिम्मा मुझे सौंपा है. प्रीतम इसका म्यूजिक देंगे. अभी गीत तैयार नहीं है और जल्द ही आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.'

Advertisement

24 जुलाई को होगा चौरिटी फुटबॉल मैच
कई मशहूर फिल्मी गीतों को आवाज देने वाले बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड स्टार्स और सांसदों के बीच 24 जुलाई को होने वाले चैरिटी फुटबाल मैच के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि यह 'वाका वाका' से बेहतर होगा, लेकिन उसकी टक्कर का जरूर होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि यह बेहद सुपरहिट गीत होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement