Advertisement

चेहरे से ये दाग हटाने के लिए 7 महीने की इस बच्ची को कराने होंगे 7 ऑपरेशन

रूबी अश्बी को जन्म लिए महज सात महीने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास वॉलोंगोंग कस्बे के पास रहने वाला रूबी का परिवार उसकी इस हालत को लेकर अभी से बहुत जागरुक है. रूबी के चेहरे पर ये जन्मजात निशान दाएं तरफ ऊपर की ओर है.

बड़ा-सा बर्थमार्क है बच्ची के चेहरे पर बड़ा-सा बर्थमार्क है बच्ची के चेहरे पर
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

ये एक बेहद दुर्लभ बीमारी है. इसके दुर्लभ और असमान्य होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पांच लाख में से किसी एक बच्चे को ये बीमारी होती है. पर ऐसा नहीं है कि अगर बच्चा ऐसे किसी भी मार्क के साथ पैदा हो तो उसे जिंदगीभर इसी के साथ रहना पड़ेगा. आज के समय में चिकित्सा जगत ने इतनी तरक्की कर ली है कि कुछ भी असंभव नहीं रह गया है.

Advertisement

रूबी अश्बी को जन्म लिए अभी महज सात महीने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास वॉलोंगोंग कस्बे के पास रहने वाला रूबी का परिवार उसकी इस हालत को लेकर अभी से बहुत जागरुक है. रूबी के चेहरे पर ये जन्मजात निशान दाएं तरफ ऊपर की ओर है.

रूबी को जन्म के समय से ही कोनजेटियल मेलानोसिटिक नेवस की समस्या थी. ये एक ऐसी समस्या है जो लाखों में से किसी एक को ही होती है और इसके कारण चेहरे के एक बहुत बड़े हिस्से पर दाग बन जाता है.

रूबी के घरवालों ने उसके इलाज के लिए गो फंड मी नाम से एक पेज बनाया है ताकि वे उसके लिए पैसे जमा कर सकें. सात ऑपरेशन्स में से चार इसी साल होने हैं. उसकी पहली सर्जरी का खर्च सात लाख रुपए के करीब आएगा और ये 12 जनवरी को होनी है. रूबी के घरवाले चाहते हैं कि इससे पहले की वो स्कूल जाना शुरू करे उसके सारा निशान मिट जाए.

Advertisement

डेली मेल ऑस्ट्रेलिया की एक खबर के अनुसार, डॉक्टरों की टीम रूबी की त्वचा के भीतर सिलिकॉन से भरा एक गुब्बारा डालने की योजना बना रहे हैं. आने वाले समय में वो मार्क वाली त्वचा को एक साफ त्वचा से रिप्लेस कर देंगे.

गो फंड मी पेज के तहत रूबी के घरवालों को अब तक 12 लाख रुपए की धनराशि मिल चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement