Advertisement

दो सिर के साथ पैदा हुए इस बच्चे का एक सिर को किया जाएगा अलग

गुजरात में एक नवजात इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बच्चा अपने दो शरीर के चलते चर्चा में हैं. इस बच्चे का एक सिर के साथ दूसरा सिर जुड़ा हुआ है.

ऑपरेशन कर एक सिर को अलग करने की तैयारी ऑपरेशन कर एक सिर को अलग करने की तैयारी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:42 AM IST

गुजरात में एक नवजात इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बच्चा अपने दो शरीर के चलते चर्चा में हैं. इस बच्चे का एक सिर के साथ दूसरा सिर जुड़ा हुआ है.

हलवद तहसील के चाड़ध्रा गांव में 27 साल की हीराबेन राणा वाडिया ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को दो सिर देखकर सब चौंक गए. महिला ने जैसे दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया, उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शुरुआती जांच के बाद महिला और बच्चे को अहमदाबाद सिविल रेफर कर दिया गया.

Advertisement

अब अहमदाबाद सिविल अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन किया जाएग. जहां बच्चे के शरीर के साथ जुड़ा दूसरा सिर को अलग किया जाएगा. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि एक लाख बच्चों में एक ही ऐसा केस पाया जाता है. इस तरह के केस को मेन्सेमायलोशिल कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement