Advertisement

यूपीः सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

परवेज़ सागर
  • बागपत,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

मामला बागपत के बड़ोत कस्बे का है. पुलिस के मुताबिक बीती रात एक कंपनी के लिए काम करने वाला सेल्समैन जयदीप बड़ौत के दिल्ली बस स्टेशन के पास एक शराब की दुकान पर बैठा था. तभी वहां कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया और जयदीप को लूटने की कोशिश की.

Advertisement

इस दौरान 32 वर्षीय जयदीप ने उसके साथ लूट करने की कोशिश कर रहे बदमाशों का विरोध किया. उसने बदमाशों के साथ हाथापाई शुरु कर दी. तभी एक बदमाश ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही जयदीप खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा.

इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौक से फरार हो गए. घायल जयदीप की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement