Advertisement

बाहुबली 2: रिलीज से पहले कमाए 500 करोड़...

लोग बाहुबली 2 का किस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका पता इस बात से भी चलता है कि इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर ली है.

बाहुबली 2 बाहुबली 2

बाहुबली 2 को रिलीज होने में अभी वक्‍त है. लेकिन इससे पहले ही ये फिल्‍म 500 करोड़ कमा चुकी है. रिलीज से पहले इतनी कमाई करने वाली ये पहली फिल्‍म बन गई है.

'बाहुबली 2' के सेट से हुई ये तस्वीरें Leak, जानें कैसे दिख रहे हैं कलाकार

दरअसल फिल्‍म ने ये कमाई डिस्ट्रिब्‍यूशन और थियेटर राइट्स को बेचकर की है.

Advertisement

पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2'

गौरतलब है कि बाहुबली 2 तमिल, तेलेगु और हिंदी में रिलीज होगी. इन तीनों ही भाषाओं के लिए‍ डिस्ट्रिब्‍यूटर्स ने अच्‍छी रकम अदा की है.

बाहुबली: प्रभास के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप...

खबरों के अनुसार फिल्‍म के नेशनल-इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्‍यूशन राइट्स खरीदने के लिए ये कीमत दी गई है.बता दें कि फिलहाल इस फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का कार्य चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement