Advertisement

Karan Johar के चैट शो में Prabhas ने Anushka Shetty संग रिश्ते को नकारा

Koffee With Karan 6 में एक्टर Prabhas ने Anushka Shetty संग अपने रिश्ते को नकार दिया है. बातचीत के दौरान Baahubali के स्टार Rana Daggubati और फिल्म निर्देशक SS Rajamouli भी मौजूद थे.

प्रभास और अनुष्का शेट्टी प्रभास और अनुष्का शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिलेशनशिप की चर्चाएं आए दिन खबरों में रहती हैं. दोनों ने तो इस बारे में कभी बात नहीं की, मगर इसकी चर्चाएं तभी से हैं जब से दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम करना शुरू किया था. हाल ही में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबाती, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में पहुंचे.

Advertisement

इस दौरान अनुष्का शेट्टी संग रिलेशनशिप की अफवाह पर प्रभास ने खुल कर बात की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "अगर आप किसी के साथ दो साल से लगातार काम कर रहे हैं तो उसके साथ कुछ राब्ता तो बन ही जाता है. मगर मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. अगर आप चाहें तो राज (एसएस राजामौली) से पूछ सकते हैं."

इसके बाद राणा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं.

करण ने मजाक करते हुए कहा, क्योंकि अनुष्का फिल्म में आप के साथ मां और पत्नी दोनों के किरदार में थीं तो यहां रिश्ता बनाना थोड़ा जटिल होगा. प्रभास ने इस पर तुरंत जवाब दिया, "बिल्कुल, ऐसे में मैं उसे कैसे डेट कर सकता हूं."

कुछ समय पहले प्रभास और अनुष्का के शादी की अफवाह तक फैली थी. करण ने राजामौली से इस बारे में पूछा. निर्देशक ने कहा, "मुझे लगता है प्रभास कभी भी शादी नहीं कर पाएंगे. वे बहुत आलसी हैं. लड़की को ढूंढ़ना, सबको अमंत्रित करना, कार्यक्रम और पार्टियां आयोजित करना, ये सब उनके लिए बहुत ज्यादा है. शादी करने के मामले में वे बहुत आलसी हैं."

Advertisement

राजामौली ने ये भी कहा कि प्रभास से पहले राणा शादी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "राणा अलग-अलग ढंग से काम करते हैं. हर चीज को वह टुकड़ों में विभाजित कर लेते हैं. सालों के कम फासले के आधार पर वे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं. शादी इसी का एक हिस्सा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement