Advertisement

Bajaj Qute हुई लॉन्च, कीमत 2.63 लाख, देगी 43Km का माइलेज

Bajaj Qute बजाज ने लंबे इंतजार के बाद अपनी Qute क्वाड्रीसाइकल को भारतीय बाजार में उतारा है. जानें पूरी खूबियां और कीमत.

Bajaj Qute Bajaj Qute
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बजाज ने भारतीय बाजार में Qute क्वाड्रीसाइकल को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Bajaj Qute को दो वेरिएंट- पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध कराया गया है. CNG वेरिएंट की कीमत 2.83 लाख रुपये रखी गई है. यानी ये पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 20,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है.

बजाज Qute को पहली बार 2015 में पेश किया गया था. उस समय उम्मीद की गई थी कि इसे जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा. हालांकि इसकी लॉन्चिंग में उम्मीद से ज्यादा लक्त लगा. एक नजर से देखने में इसे लोग छोटी कार समझ सकते हैं, लेकिन बजाज ऑटो का कहना है कि ये छोटी कार नहीं है.

Advertisement

भारतीय ऑटो दिग्गज के मुताबिक Bajaj Qute एक क्वाड्रीसाइकल है और ये थ्री-व्हीलर्स का ज्यादा आरामदायक रिप्लेसमेंट है. व्हीकल्स की क्वाड्रीसाइकल कैटेगरी भारतीय बाजार में पहले से मौजूद नहीं थी. काफी दिनों तक इसे लेकर सरकार में चर्चा चलती रही. आखिरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जून 2018 में क्वाड्रीसाइकल को एक व्हीकल टाइप के तौर पर शामिल किया.    

Bajaj Qute प्राइवेट और कमर्शियल दोनों ही उपयोग के लिए उपलब्ध है. यानी निजी मालिक इसे भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों में परिवहन के सस्ते साधन के रूप में उपयोग कर सकते हैं जबकि मौजूदा ऑटो-रिक्शा मालिकों के पास अब एक शानदार अपग्रेड ऑप्शन मौजूद है.

बजाज की नई Qute में एक लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 216cc DTS-i इंजन दिया गया है. पेट्रोल वेरिएंट में ये 13.1bhp का पावर और 18.9Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं CNG में पावर आउटपुट 10.9bhp और टॉर्क आउटपुट 16.1Nm हो जाता है.

Advertisement

CNG वेरिएंट में इसकी माइलेज 43 Km/Kg होगी, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में दावे के मुताबिक माइलेज 35km/l होगी. यहां इंजन के साथ 5-स्पीड सिक्वेंशियल गियरबॉक्स दिया गया है, जो डैशबोर्ड-माउंटेड गियर लीवर से कंट्रोल होता है. इस क्वाड्रीसाइकल की टॉप स्पीड 70km/h है, जो बजाज के मुताबिक एक सेफ लिमिट है. कंपनी ने Qute की लो टॉप स्पीड की वजह से इसे एक्सप्रेसवे में उपयोग करने से बचने के लिए कहा है.

इसके इंटीरियर को एकदम बेसिक रखा गया है. यहां केवल एक बेसिक म्यूजिक प्लेयर और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके दरवाजे फाइबर के बने हुए हैं जो इसके वजन को कम रखने में मदद करते हैं. इसकी वजन 452 किलोग्राम है जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज में मदद करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement