Advertisement

'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' एक ही दिन होंगी रिलीज

अभी कुछ दिनों पहले शाहरूख खान ने ट्विटर पर अपनी फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज डेट 18 दिसंबर का ऐलान कर दिया जिससे संजय लीला भंसाली को परेशानी हो सकती है.

शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अभी कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज डेट 18 दिसंबर का ऐलान कर दिया जिससे संजय लीला भंसाली को परेशानी हो सकती है.

दरअसल शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले ' पहले क्रिसमस पर आने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 18 दिसम्बर को रिलीज होगी. इसी दिन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी ' भी रिलीज होनी है और दोनों फिल्मों की डेट्स शिफ्ट करना मुश्किल है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसकी फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2007 में भी शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम ' और 'सांवरिया ' भी एक ही दिन रिलीज हुई थी जिसकी वजह से संजय की फिल्म को नुकसान उठाना पड़ा था.

वैसे हमेशा देखा गया है कि जब भी दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं, तो दोनों फिल्मों की कमाई पर प्रभाव पड़ता ही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement