Advertisement

'बजरंगी भाईजान' का मेरे निजी जीवन से कोई संबंध नहीं: करीना

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक ब्राह्मण लड़की और मुस्लिम लड़के की कहानी है.

सलमान खान और करीना कपूर सलमान खान और करीना कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक ब्राह्मण लड़की और मुस्लिम लड़के की कहानी है. करीना का कहना है कि फिल्म का उनके व्यक्तिगत जीवन से कोई संबंध नहीं है.

अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने वाली करीना ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी. यह एक मुस्लिम लड़के और ब्राह्मण लड़की की कहानी है. इसमें मेरे व्यक्तिगत जीवन से संबंधित कुछ भी नहीं है. यह एक खूबसूरत मानवीय कहानी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह फिल्म खास है, क्योंकि इसका निर्माण सलमान कर रहे हैं और मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने सभी खान कलाकारों के साथ उनके अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्मों में काम किया है.'

'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन कबीर खान करेंगे. सलमान खान के बैनर तले बनने जा रही यहा फिल्म अगले साल ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement