Advertisement

सोमवार को भी रफ्तार पकड़े रही 'बजरंगी भाईजान', ओपनिंग जितनी की कमाई

'बजरंगी भाईजान' ने सोमवार को जो रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है, वो आज तक सलमान की किसी फिल्म ने सोमवार के दिन करके नहीं दिखाया. हांलांकि यह फिल्म अभी 'बाहुबली' के रिकॉर्ड्स नहीं तोड़ पाई है, लेकिन बाकी बॉलीवुड फिल्मों के लिए इसने काफी ऊंचे स्टैंडर्ड सेट कर दिए हैं.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' फिल्म 'बजरंगी भाईजान'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

'बजरंगी भाईजान' ने सोमवार को रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है. वर्किंग डे में अभी तक सलमान खान की किसी भी फिल्म ने ऐसा कमाल नहीं किया था. जाहिर तौर पर बॉलीवुड के फिल्मों के लिए 'बजरंगी' ने स्टैंडर्ड ऊंचे कर दिए हैं. हालांकि, यह साउथ इंडियन फिल्म 'बाहुबली' के ओवरऑल रिकॉर्ड्स को नहीं तोड़ पाई है.

अपनी रिलीज के वीकएंड पर ही सभी फैन्स को ईद का तोहफा देते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.6 करोड़ की कमाई कर ली थी. लेकिन वीकएंड के बाद सोमवार को वर्किंग डे होते हुए भी इसके बिजनेस पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. फिल्म अभी तक 129.65 करोड़ का बेहतरीन बिजनेस कर चुकी है. सोमवार को फिल्म ने 27.05 करोड़ की कमाई की है, जबकि रिलीज डे पर इसकी कमाई 27.25 करोड़ रुपये थी. फिल्म की कमाई ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म एक हफ्ते में 200 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है.

Advertisement

देशभर के थिएटर सोमवार को भी हाउसफुल रहे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी 'बजरंगी भाईजान' लगातार ट्रेंड कर रहा है. यह फिल्म इतनी चर्चा में रही कि रिलीज से पहले इसका #BBStormTomorrow हैशटैग ट्रेंड में था, वहीं रिलीज के दिन #BajrangiBhaijaanArrives , रिलीज के बाद #masterpieceBajrangiBhaijaan और रिकॉर्ड के बाद #UnstoppableBajrangiBhaijaan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है. 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन 27.25 करोड़, दूसरे दिन 36.6 करोड़ और तीसरे दिन 38.75 करोड़ की कमाई की है, जबकि सोमवार को 27.05 करोड़ की कमाई दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement