Advertisement

'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन कमाए 27 करोड़ रुपये

सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27.25 करोड़ रु. की कमाई की है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी हाइप थी और इसके 30 करोड़ रु. से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीन फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27.25 करोड़ रु. की कमाई की है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी हाइप थी और इसके 30 करोड़ रु. से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी.

माना जा रहा था कि लगभग 5,000 स्क्रीन पर रिलीज होने की वजह से इसकी कमाई जोरदार रहेगी. लेकिन यह पहले दिन 30 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू सकी. बजरंगी भाईजान की ओपनिंग कमाई ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. सलमान खान की ऐसी फिल्म जो छुट्टी के दिन रिलीज ना हुई हो, उनमें बजरंगी भाईजान ने सबसे ज्यादा कमाई की.

Advertisement

यह कमाई सलमान की पिछली रिलीज 'किक' से थोड़ी ज्यादा है. किक ने पहले दिन 26 करोड़ रु. कमाए थे. उम्मीद करते हैं कि ईद होने की वजह से शनिवार को इसकी कमाई सॉलिड रहेगी. इस आंकड़े के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement