Advertisement

नोटबंदी पर बनाया 64 पाउंड का केक, रिजर्व बैंक का दिया आकार

केक को देखने आए एक दर्शक ने कहा कि हम लोगों को इतने दिन से नोटबंदी के कारण जो भी परेशानी झेलनी पड़ रही है, इस केक में वह सभी बातों के बारे में बताया गया है.

नोटबंदी पर बना केक नोटबंदी पर बना केक
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

केंद्र सरकार के द्वारा नोटबंदी के फैसले के 50 दिन पूर हो चुके हैं लेकिन इस मुद्दे को लेकर लोगों में चर्चा अभी भी बरकरार है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक बेकरी वालों ने 64 पाउंड का केक बनाया है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का आकार दिया गया है. इस केक में एटीएम, बैंक, पुराने नोटों एवं नोटबंदी के सभी पहुलओं को दिखाया गया है. बेकरी वालों के अनुसार इस केक की बोली सोमवार 7 बजे तक लगाई जाएगी, जो भी सबसे ज्यादा रुपयों की बोली लगाएगा उसे केक दे दिया जाएगा.

Advertisement

केक को देखने आए एक दर्शक ने कहा कि हम लोगों को इतने दिन से नोटबंदी के कारण जो भी परेशानी झेलनी पड़ रही है, इस केक में वह सभी बातों के बारे में बताया गया है. बेकरी की मालिक अंजना साहा ने कहा कि जो भी लोग इसकी बोली लगा रहे है हम उनके फोन नंबर नोट कर रहे है, सोमवार शाम 7 बजे जिसका भी नाम निकलेगा हम उसे यह केक देंगे. अंजना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केक की सबसे बड़ी बोली 20000 रुपये तक जाएगी.

 

केक के बारे में बताते हुए अंजना ने कहा कि केक का वजन 64 पाउंड है, इस केक में लोग एटीएम के आस-पास लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे है. साथ ही इसमें एक कूड़ेदान भी दिखाया गया है जिसमें पुराने 1000 के नोट पड़े है. अंजना ने बताया कि नोटबंदी का फैसला कोई भी आसानी से नहीं भूल पाएगा, इसलिए इसकी एक मीठी याद दी गई है. नोटबंदी के कड़े फैसले के बीच लोगों का इसके प्रति उत्साह देखने से ही बनता है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement