Advertisement

बालोन डी'ओर नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा : नेमार

बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार का कहना है कि अगर वह बालोन डी'ओर पुरस्कार नहीं जीतेंगे, तो मर नहीं जाएंगे. नेमार का कहना है कि वह खुश रहने के लिए फुटबाल खेलते हैं न कि निजी सम्मान के लिए. स्पेनिश लीग की वेबसाइट पर जारी एक साक्षात्कार में नेमार ने यह बयान दिया.

नेमार नेमार
अमित रायकवार
  • ,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार का कहना है कि अगर वह बालोन डी'ओर पुरस्कार नहीं जीतेंगे, तो मर नहीं जाएंगे. नेमार का कहना है कि वह खुश रहने के लिए फुटबाल खेलते हैं न कि निजी सम्मान के लिए. स्पेनिश लीग की वेबसाइट पर जारी एक साक्षात्कार में नेमार ने यह बयान दिया.

नेमार को नहीं मिला बालोन डी'ओर
नेमार ने कहा कि इस साल फीफा के बालोन डी'ओर पुरस्कार के लिए तीन फाइनल खिलाड़ियों की सूची में अपना न देखकर वह चिंतित नहीं हुए थे. ब्राजील के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'बालोन डी'ओर प्रोत्साहन का स्रोत है, लेकिन अगर मुझे यह पुरस्कार नहीं मिलेगा, तो मैं मर नहीं जाऊंगा.' नेमार ने कहा कि बालोन डी'ओर न जीतने से उनके जीवन में कुछ नहीं बदलेगा. वह खुश रहने के लिए खेलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement