Advertisement

Bal Thackeray Biopic Trailer: फिल्म के ये 10 संवाद हैं दमदार

Bal Thackeray Biopic Trailer शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार दमदार है. साथ ही फिल्म के संवाद भी बेहद जबरदस्त हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में नवाजुद्दीन के संवाद बेहद ही दमदार हैं. हम आपको बता रहे हैं फिल्म के ट्रेलर से 10 रोचक संवाद.

बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म मराठी और हिंदी भाषा में आएगी.

Advertisement

1- जनता का काम करने के लिए जनता के बीच जाना पड़ेगा.

2- भीख मांगने से अच्छा है गुंडा बनकर अपना हक छीनना.

3-  मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, मेरे लिए मेरा देश पहले है राज्य बाद में.

4- एक सीन में वकील जब बाल ठाकरे से पूछते हैं कि आपके ही कहने पर आपके लोगों ने बाबरी मजिस्द को तोड़ दिया. तो ठाकरे इसके जवाब में कहते हैं, वहां पर तो राम मंदिर था. इस पर वकील पूछते हैं आपको कैसे पता राम लला वहीं पर पैदा हुए थे. तो ठाकरे कहते हैं कि अगर वहां नहीं तो पाकिस्तान में पैदा हुए थे.?

5- मैं सही हूं या गलत इसका फैसला आप नहीं देश की जनता करेगी.

Advertisement

6- सबसे ऊपर एक ही अदालत है वो है जनता की अदालत.

7- जो मेरे कंधे पर है वो तुम्हारा लोकतंत्र है.

8- मैं अगर अकेला भी रह गया तो लाखों लोगों को इकट्ठा करने की ताकत आई जगदंबे ने मुझे दी है.

9- मेरा विचार बनकर लाखों लोगों के खून में बहेगा और उस खून के हर कतरे में जिंदा रहेगा ये बाल केशव ठाकरे.

10- आपका सिक्सर याद है मुझे. एक्सीलेंट शॉट. लेकिन आपकी बैटिंग इतनी भी अच्छी नहीं थी कि मैं सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिवारों का दुख-दर्द भूल सकूं.

बता दें कि फिल्म की जबरदस्त चर्चा है. हालांकि, ट्रेलर लांच से पहले ही इस पर विवाद भी शुरू हो गए हैं. दरअसल, सेंसर की तरफ से कुछ सीन्स पर आपत्ति की गई है. इसमें से एक सीन बाबरी मस्जिद से भी जुड़ा हुआ है. सेंसर ने विवादित सीन हटाने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement