Advertisement

ठाकरे में नवाजुद्दीन: सैक्रेड गेम्स की तरह वायरल हो रहे हैं संवादों पर बने मीम्स

Bal Thackeray Biopic Trailer Memes नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म ठाकरे का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला ठाकरे का रोल निभा रहे हैं. मूवी को अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के संवाद पर बने मीम्स वायरल हो रहे हैं.

बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी  (Photo : Viacom18 Motion Pictures) बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo : Viacom18 Motion Pictures)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकरे' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. फिल्म शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी है. मूवी में नवाजुद्दीन ने ठाकरे की भूमिका अदा की है. फिल्म 25 जनवरी 2019 को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर में नवाजुद्दीन के संवाद दमदार हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर की चर्चा हो रही है.

Advertisement

ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं. फिल्म के कुछ डॉयलॉग पर ढेर सारे मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सीन का फोटो शेयर किया. फोटो शेयर करते हुए लिखा- गणपति के त्योहार पर पहला हक हर मराठी का होता है. आइए एक नजर डालते हैं वायरल हो रहे ऐसे कुछ मीम्स पर.

एक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर बार गोवा प्लान बनाते समय, एक संगठन की शुरुआत करनी होगी.

फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी के टीजर में बाल ठाकरे के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली झलक काफी इंप्रेसिव थी. ट्रेलर में बाल ठाकरे बेबाक अंदाज देखने को मिला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे के किरदार को बखूबी निभाया है.फिल्म में अमृता राव भी एक अहम किरदार में हैं.

Advertisement

मालूम हो, ट्रेलर लॉन्च से पहले ही फिल्म पर विवाद भी देखने को मिला. दरअसल, सेंसर की तरफ से फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताने की बात सामने आई. हालांकि आज तक को सेंसर के सूत्रों ने बताया कि आपत्ति फिल्म के कुछ ऑडियो को लेकर थी. निर्माताओं और सेंसर के बीच आम सहमति से उस पर बात हुई.

Thackeray Trailer Review: ढाई मिनट के ट्रेलर में बिल्कुल ठाकरे जैसे दिखे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे लिखा है और उन्होंने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. अमृता राव बाल ठाकरे की पत्नी मीना ताई ठाकरे का रोल निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement