Advertisement

आयुष्मान खुराना की बाला 100 करोड़ पार, ये है पिछले 3 हफ्ते का बिजनेस

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने 100 करोड़ का आंकड़ा आखिरकार पार कर लिया है. फिल्म ने तीन हफ्तों में इस ऊंचाई को छुआ है और इस फिल्म के सुपरहिट होने की खुशी आयुष्मान और फिल्म बाला की टीम शुक्रवार की शाम को मना चुकी है.

आयुष्मान खुराना-यामी गौतम आयुष्मान खुराना-यामी गौतम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने 100 करोड़ का आंकड़ा आखिरकार पार कर लिया है. इस फिल्म ने तीन हफ्तों में इस ऊंचाई को छुआ है और इस फिल्म के सुपरहिट होने की खुशी आयुष्मान और फिल्म बाला की टीम शुक्रवार की शाम को मना चुकी है.

इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 72.24 करोड़ रुपये और अपने दूसरे हफ्ते में 26.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बाला को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, जिसका फायदा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हो रहा है. रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी लोग बाला को देखने के लिए थिएटर में जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि बाला, 7 नवंबर को रिलीज हुई थी. इसके अगले हफ्ते यानी 15 नवंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर मरजावां और 22 नवंबर को जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती रिलीज हुई. इन दोनों ही फिल्मों का असर बाला की कमाई पर नहीं पड़ा और इसका बढ़िया कलेक्शन जारी रहा.

फिल्म बाला, बालमुकुंद शुक्ला नाम के लड़के की कहानी है, जिसकी उम्र से पहले ही उसके सिर के बाल झड़ने लगते हैं. बाला इस बात से बहुत परेशान होता है और इस परेशानी का गहरा असर उसकी जिंदगी और रिश्तों पर पड़ता है.

आयुष्मान खुराना ने फिल्म में बाला का किरदार निभाया है. उनकी परफॉरमेंस बेहतरीन है, जिसे क्रिटिक्स से लेकर जनता तक ने सराहा है. आयुष्मान संग फिल्म में भूमि पेडनेकर ने काम किया है, जो बाला की बचपन की दोस्त लतिका के किरदार में हैं. वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम, बाला की चुलबुली गर्लफ्रेंड परी के रोल में हैं.

Advertisement

इस फिल्म को डायरेक्टर अमर कौशिक ने बनाया और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. अमर कौशिक ने फिल्म बाला से पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री को बनाया था, जो सुपरहिट हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement