Advertisement

BO: आयुष्मान खुराना की बाला ने दिखाया दम, पहले दिन इतना रहा बिजनेस

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है.

बाला का पोस्टर बाला का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है. साफ है कि फिल्म पहले ही वीकेंड में अपनी लागत निकाल लेगी और उसके बाद होने वाली पूरी कमाई शुद्ध मुनाफा होगी.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "फिल्म को मजबूत माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है और साथ ही आयुष्मान खुराना के फिल्म में होने के चलते भी फर्क पड़ा है." तरण के दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का बिजनेस और ज्यादा ऊपर जाएगा.

जहां तक बात बिजनेस के कंपैरिजन की है तो बाला ने पहले दिन की कमाई के मामले में आयुष्मान खुराना की ही कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. बाला का फर्स्ट डे बिजनेस ड्रीम गर्ल (10.5 करोड़), बधाई हो (7.35 करोड़), आर्टिकल 15 (5.02 करोड़) और अंधाधुन (2.70 करोड़) के बिजनेस से ज्यादा है.

उजड़ा चमन से ज्यादा रहा बाला का बिजनेस-

बाला से पहले रिलीज हुई सनी सिंह और करिश्मा शर्मा स्टारर फिल्म उजड़ा चमन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई थी. अब बाला के रिलीज होने के बाद लगता है उजड़ा चमन की कमाई के आंकड़े ग‍िरते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये दोनों फिल्में तकरीबन एक ही विषय पर बनी हुई हैं जिसके चलते काफी वक्त तक दोनों फिल्मों में रिलीज डेट को लेकर खींचतान चलती रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement