Advertisement

आयुष्मान की फिल्म 'बाला' पर थम नहीं रहा है विवाद, एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

मार्च में असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के खिलाफ फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

आयुष्मान खुराना (फोटोः इंस्टाग्राम) आयुष्मान खुराना (फोटोः इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड का एक्सपेरिमेंटल एक्टर कहा जाता है क्योंकि उनकी फिल्में हटकर होती है. हाल ही में उन्होंने कानपुर में बाला फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. मार्च में असिस्टेंट डायरेक्टर कमलकांत चंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के खिलाफ फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

अब कमल ने कोर्ट के निर्णय से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स पर सेक्शन 420 (धोखाधड़ी) और सेक्शन 406 (विश्वासघात) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कमल ने आरोप लगाया कि पिछली सुनवाई 19 अप्रैल को हुई थी. इस दौरान आयुष्मान और उनकी टीम के वकील ने गलत जानकारी दी कि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है.

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने कुछ समय पहले ट्ववीट किया था कि बाला की शूटिंग को 6 मई से शुरू कर दिया गया है. ये सुनने के बाद कमल कांत काफी निराश नज़र आए. कमल ने कहा, 'कोर्ट के निर्णय से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करना गलत है. पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट तैयार करने में समय लगेगा. ऐसे में उन्होंने 15 दिन में शूटिंग कैसे शुरू कर दी? इसका मतलब ये है कि उन्होंने कोर्ट में गलत जानकारी दी. मैंने चार दिन पहले वैकेशन बेंच को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे अगली सुनवाई यानि 10 जून तक इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन तब तक मेकर्स तो फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर चुके होंगे.'

Advertisement

इस मामले को लेकर आयुष्मान की लीगल टीम ने कहा, ''चूंकि मामला कोर्ट में है तो इस पर हम कुछ कमेंट नहीं करेंगे. हमारी स्क्रिप्ट ओरिजनल है और इसे हम कोर्ट में दिखाएंगे. प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने कहा, 'अदालत ने न तो वादी को राहत दी है और न ही फिल्म को आगे बढ़ाने से रोकते हुए कोई आदेश पारित किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement