Advertisement

बाल ठाकरे को याद कर बोले राउत- जल्द पूरा होगा शिवसेना के CM का सपना

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा. संजय राउत और अरविंद सावंत ने मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo- PTI) शिवसेना नेता संजय राउत (Photo- PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि आज
  • संजय राउत और अरविंद सावंत ने की श्रद्धांजलि अर्पित

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा. संजय राउत और अरविंद सावंत ने मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement

बाल ठाकरे को याद करते हुए रविवार को संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ने देश को हिंदुत्व का संदेश दिया. बाला साहेब ने जो वचन दिया था वो जल्दी ही पूरा होगा और महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनेगा.

शिवसेना का सीएम होगा: राउत

इससे पहले भी कई मौकों पर संजय राउत ने शिवसेना का सीएम होने की बात कह चुके हैं. वो ये कहते आ रहे हैं कि हमारा ही सीएम होगा. इससे पहले राउत ने कहा था कि 5 साल नहीं, हम चाहते हैं कि 25 साल तक शिवसेना का सीएम हो, शिवसेना बड़ी पार्टी है, हम 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री पद पर ही सहमति नहीं बनने के कारण शिवसेना, बीजेपी से अलग हो गई और बीजेपी-शिवसेना के बीच 30 साल पुराना गठबंधन भी टूट गया. सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने एनसीपी की शर्तों को मानते हुए केंद्र में बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का फैसला किया और शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

आज बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर सरकार बनाने की सुगबुगाहट के बीच शिवसेना कार्यकर्ता जबरदस्त जोश में हैं. इस मौके पर मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क में मुख्य आयोजन किया गया है, जिसमें उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement