तिरूमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के समक्ष तब विचित्र स्थिति खड़ी हो गई जब पता चला कि बीते दो महीनों में यहां लगी हुंडी में लोगों ने चार करोड़ रूपये के 500 और 1000 रूपये के नोट दान किए हैं. ये नोट, नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलवाने के लिए तय अंतिम तारीख के बाद डाले गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि
मंदिर प्रशासन ने सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को इस बाबत पत्र लिखा है.
इस प्रसिद्ध मंदिर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने चलन से बाहर किए जा चुके नोट, नोट बदलवाने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर के बाद हुंडी में डाले, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी डी संबाशिवा राव ने बताया कि पुरानी मुद्रा में चार करोड़ रूपये से अधिक की राशि चढ़ाई गई है.