Advertisement

टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी का राज गहराया, नहीं मिला सुसाइड नोट

प्रत्युषा ने घर में ही शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबी बताते हैं कि उनकी अपने ब्वॉयफ्रेंड के कुछ समय से अनबन चल रही थी.

प्रत्युषा बनर्जी प्रत्युषा बनर्जी
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मशहूर टीवी शो 'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. समझा जा रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से अनबन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. प्रत्यूषा को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषि‍त कर दिया. पुलिस राहुल, प्रत्यूषा के कुक और उनके कुछ दोस्तों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रत्यूषा ने अंधेरी वेस्ट इलाके में अपने घर में ही शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबी बताते हैं कि उनकी अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ कुछ समय से अनबन चल रही थी. खबरें यहां तक आई थीं कि दोनों कुछ समय में शादी करने वाले हैं. जबकि इसी बीच उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था.

राहुल ने किया था पुलिस को फोन
बताया जाता है कि प्रत्यूषा ने जब खुद को फांसी लगाई तो राहुल राज सिंह घर पर नहीं थे. शाम करीब 5 बजे जब वह घर पहुंचे तो प्रत्यूषा ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में जब वह किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो प्रत्यूषा को फांसी से लटकता हुआ पाया. राहुल ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और फिर प्रत्यूषा को लेकर कोकीलाबेन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उसे रिवाइव करने की कोशिश की गई, लेकिन फिर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस को प्रत्यूषा के घर से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रत्यूषा अंधेरी वेस्ट में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है. प्रत्यूषा झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थीं. उनकी राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी.

'वह आत्महत्या नहीं कर सकती'
दूसरी ओर, कुछ साथी कलाकार यह मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस सारा खान ने कहा, 'मैं शॉक्ड हूं. वह एक मजबूत इरादों वाली लड़की थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती.' 'बिग बॉस' के प्रतियोगी रहे एजाज खान ने तो साफ तौर पर कहा कि प्रत्यूषा की हत्या की गई है, क्योंकि वह आत्महत्या कर ही नहीं सकती.

बदल गया था प्रत्यूषा का व्यवहार
प्रत्यूषा की मौत की खबर के बाद पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई खबर को शॉकिंग बता रहा है. उनकी साथी कलाकार काम्या पंजाबी ने मौत की खबर की पुष्टि‍ करते हुए कहा कि वह इस वक्त कुछ भी बोलने-समझने की स्थि‍ति में नहीं हैं. प्रत्यूषा 'बालिका वधू' में 'आनंदी' की भूमिका से चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस-7' में भी हिस्सा लिया था. फिलहाल, वह कलर्स चैनल पर 'ससुराल सिमर का' शो में नजर आ रही थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रत्यूषा के जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनके करीबी बताते हैं कि इन दिनों उनका व्यवहार भी चिड़चिड़ा हो गया था. जनवरी महीने में उन्होंने चार पुलिस वालों पर जबरन उनके घर में घुसने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया था.

ट्विटर पर टीवी और फिल्म से जुड़े लोगों और राजनेताओं ने मौत पर जताई हैरानी, दी श्रद्धांजलि-

प्रत्यूषा का आखि‍री व्हाट्सअप स्टेटस-

पढ़ें, पिछले कुछ दिनों में प्रत्यूषा को लेकर आई खबरें-

बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने पुलिसकर्म‍ियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

एक्ट्रेस प्रत्यूषा ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप

प्रत्यूषा बनर्जी का एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर गाली-गलौच का आरोप

एक्सपोज करने को कहा तो सेट से रूठकर चली गईं प्रत्युषा बनर्जी

'आनंदी' की रियल लाइफ में ट्विस्ट, प्रत्यूषा बनर्जी ने ब्‍वॉयफ्रेंड के खिलाफ की शिकायत

Bigg Boss 7 ने बढ़ा दिया मेरा पेशेंस लेवलः प्रत्यूषा बनर्जी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement