Advertisement

यहां चाइनीज मांझे के साथ पतंगबाजी पर भी लगी रोक, उड़ाने पर होगी जेल

रामपुर में युवक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने चाइनीज मांझे पर ही नहीं पतंगबाजी करने पर ही पूरी तरह रोक लगा दी है.

जानलेवा है चाइनीज मांझा जानलेवा है चाइनीज मांझा
लव रघुवंशी/बालकृष्ण
  • रामपुर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

अगर आपको पतंगबाजी का शौक है तो उत्तर प्रदेश में आपको ये शौक काफी मंहगा पड सकता है. हो सकता है कि पतंगबाजी की वजह से आपको जेल की हवा भी खानी पडे. रामपुर में पुलिस ने ऐसे 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है जो खतरनाक चाइनीज मांझे यानि पतंग के खतरनाक धागे के साथ पतंग उड़ा रहे थे या फिर ऐसे सामान अपने पास रखे हुए थे. वहीं पर्यावरण मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर में भी चाइनीज मांझे पर रोक लगा दी है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Advertisement

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
रामपुर में पिछले हफ्ते ही चाइनीज मांझे में उलझकर अनस शमसी नाम के एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया हुआ है. अनस की मौत के बाद रामपुर में ही एक अन्य युवक अजीम खान चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

युवक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने चाइनीज मांझे पर ही नहीं पतंगबाजी करने पर ही पूरी तरह रोक लगा दी है.

दोपहिया वाहन चलाने वाले बनते हैं शिकार
पंतगबाजी में दूसरों की पतंग हवा में काटने का खेल अब एक ऐसी खतरनाक होड़ का रूप ले चुका है जो कई लोगों के लिए जानलेवा बन चुका है. मजबूत और हल्की डोर के चक्कर में पड़कर लोग अब पतले नायलॉन की बनी डोरियों का इस्तेमाल पतंग उड़ाने में कर रहे हैं. कई बार इनको और अधिक धारदार और तेज बनाने के लिए पतंग के धागों पर पीसा हुआ सीसा या धातु के बारीक पाउडर का लेप भी चढाया जाता है. हवा में उड़ते ये डोर लोगों को दिखता तक नहीं है. और खास तौर पर दोपहिया गाड़ियों पर चलने वाले लोग अचानक इससे शिकार बन जाते हैं.

Advertisement

गाजियाबाद में भी लगी रोक
डोर इस तरह गले में उलझ जाती है कि लोग लहुलहुान हो जाते हैं और कई बार अस्पताल जाने तक लोग दम तोड़ देते हैं. पिछले ही महीने गाजियाबाद में इसी तरह पतंग का चाइनीज मांझा एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत का कारण बना था, जिसके बाद गाजियाबाद में भी चाइनीज डोर पर पाबंदी लगी थी. कई और शहरों से भी खतरनाक डोर की वजह से लोगों के घायल होने की खबर आती ही रहती है. पुलिस की धड़पकड़ के बावजूद चोरी छिपे ये धागे इस्तेमाल होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement