Advertisement

चप्पलकांड पर शिवसेना की धमकी- बैन नहीं हटा तो NDA की बैठक का बहिष्कार होगा

एअर इंडिया की फ्लाइट में स्टाफ के साथ मारपीट मामले में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर हवाई सफर के लिए लगा बैन हट सकता है.

रवींद्र गायकवाड़ रवींद्र गायकवाड़
अमित कुमार दुबे/आतिर खान
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

एअर इंडिया की फ्लाइट में स्टाफ के साथ मारपीट मामले में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर हवाई सफर के लिए लगा बैन हट सकता है. इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा आज शाम तक की जा सकती है. इस मामले को लेकर शिवसेना सांसदों और नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू के बीच एक बैठक हुई. खबरों की मानें तो इसी बैठक में हवाई सफर पर लगा बैन को हटाने पर फैसला लिया गया है.

Advertisement

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के साथ बैठक में शिवसेना सांसदों ने कहा कि रवींद्र गायकवाड़ इस मामले में बैन लगाना गलत है. इसे जल्द से जल्द हटाया जाए. इस बीच शिवसेना से केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा कि जब तक रवींद्र गायकवाड़ पर लगे बैन हट नहीं जाते तब तक उनके सांसद और मंत्री एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि रवींद्र गायकवाड़ ने ऐसा कोई बड़ा अपराध नहीं कर दिया है. जिससे उनपर इस तरह का बैन लगाया जाए. राउत की मानें तो एअर इंडिया समेत बाकी एयरलाइंस कंपनियां बेवजह सांसद को टारगेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है फिर अपनी मर्जी से बैन लगाना बिल्कुल गलत है.

Advertisement

अपने सांसद पर बैन को लेकर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे काफी सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार और गायकवाड़ से बड़े अपराधी प्लेन में सफर कर सकते हैं. लेकिन गायकवाड़ पर बैन बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अगर तुरंत बैन नहीं हटाया गया तो शिवसेना इस मामले को संसद में जोर-शोर से उठाएगी.

वहीं केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने मुंबई से कोई फ्लाइट न उड़ने देने तक की धमकी दे दी है. जिसके बाद एअर इंडिया ने मुंबई, पुणे से उड़ने वाली अपनी फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है.

इस बीच शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड ने गुरुवार को इस घटना को लेकर लोकसभा में अपना पक्ष रखा. रवींद्र ने संसद में अपने खिलाफ मीडिया ट्रायल की शिकायत की और सदन से माफी भी मांगी.

गौरतलब है कि रवींद्र गायकवाड महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य हैं. पिछले महीने एअर इंडिया के एक 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक से उन्होंने प्लेन में ही दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने उसे कई बार चप्पल से पीटा था. पीटने वाली बात उन्होंने खुद मीडिया से कही थी. तब से ही एअर इंडिया सहित सभी विमान कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement