Advertisement

काशी में कोहराम के बाद शांति, हालात सामान्य

काशी में कोहराम के बाद मंगलवार की सुबह शान्ति, सद्भावना और साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम लेकर आई. काशी के लोग सुबह होते ही गोदौलिया चौराहे पर चहल पहल करते और चाय पीते हुए दिखाई दिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब हालात पूरी तरह शांत हैं. पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है.

बनारस का एक बाजार बनारस का एक बाजार
aajtak.in
  • बनारस,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

काशी में कोहराम के बाद मंगलवार की सुबह शान्ति, सद्भावना और साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम लेकर आई. काशी के लोग सुबह होते ही गोदौलिया चौराहे पर चहल पहल करते और चाय पीते हुए दिखाई दिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब हालात पूरी तरह शांत हैं. पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख गृह सचिव देबाशीष पण्डा ने बताया कि राज्य सरकार ने शांति, व्यवस्था और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए काशी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. सरकार की और से स्थानीय नागरिकों से शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील की गयी है.

वाराणसी के नगर पुलिस अधीक्षक सुधाकर यादव ने आज तक को बताया कि अब शहर के हालात पूरी तरह शांत और सामान्य हैं. बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के करने वाले करीब पचास लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की अशांति फैलानों वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सुधाकर यादव ने जनता से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील भी की.

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को संतों पर हुये लाठीचार्ज के बाद अन्याय प्रतिकार यात्रा का आह्वान किया गया था. इस यात्रा के दौरान गोदौलिया चौराहे पर पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प ने विकराल रूप धारण कर लिया था. यात्रा में चल रहे लोगों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी. और पुलिस के पर जमकर पथराव भी किया गया था. घटना के बाद वाराणसी में प्रशासन ने कुछ घंटों के लिये कर्फ्यू भी लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement