Advertisement

केदारनाथ सिंह और बनारस, उनकी इस कविता का नहीं है कोई जवाब

प्रसिद्ध साहित्यकार और कवि केदारनाथ सिंह का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सोमवार रात उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली.

केदारनाथ सिंह (फोटो साभार- ट्विटर) केदारनाथ सिंह (फोटो साभार- ट्विटर)
मोहित पारीक/अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

प्रसिद्ध साहित्यकार और कवि केदारनाथ सिंह का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सोमवार रात उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें साहित्य के सबसे बड़े सम्मान ज्ञानपीठ और साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार, कुमार आशान पुरस्कार (केरल), दिनकर पुरस्कार, जीवनभारती सम्मान (ओडिशा) और व्यास सम्मान जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और लंबा समय बनारस में गुजारा. उनके निधन के बाद उनकी कविता बनारस सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.

Advertisement

बनारस

इस शहर में वसंत

अचानक आता है

और जब आता है तो मैंने देखा है

लहरतारा या मडुवाडीह की तरफ से

उठता है धूल का एक बवंडर

और इस महान पुराने शहर की जीभ

किरकिराने लगती है

जो है वह सुगबुगाता है

जो नहीं है वह फेंकने लगता है पचखियाँ

आदमी दशाश्‍वमेध पर जाता है

और पाता है घाट का आखिरी पत्‍थर

कुछ और मुलायम हो गया है

सीढि़यों पर बैठे बंदरों की आँखों में

एक अजीब सी नमी है

और एक अजीब सी चमक से भर उठा है

भिखारियों के कटोरों का निचाट खालीपन

तुमने कभी देखा है

खाली कटोरों में वसंत का उतरना !

यह शहर इसी तरह खुलता है

इसी तरह भरता

और खाली होता है यह शहर

इसी तरह रोज रोज एक अनंत शव

ले जाते हैं कंधे

Advertisement

अँधेरी गली से

चमकती हुई गंगा की तरफ

इस शहर में धूल

धीरे-धीरे उड़ती है

धीरे-धीरे चलते हैं लोग

धीरे-धीरे बजते हैं घंटे

शाम धीरे-धीरे होती है

यह धीरे-धीरे होना

धीरे-धीरे होने की सामूहिक लय

दृढ़ता से बाँधे है समूचे शहर को

इस तरह कि कुछ भी गिरता नहीं है

कि हिलता नहीं है कुछ भी

कि जो चीज जहाँ थी

वहीं पर रखी है

कि गंगा वहीं है

कि वहीं पर बँधी है नाव

कि वहीं पर रखी है तुलसीदास की खड़ाऊँ

सैकड़ों बरस से -

कभी सई-साँझ

बिना किसी सूचना के

घुस जाओ इस शहर में

कभी आरती के आलोक में

इसे अचानक देखो

अद्भुत है इसकी बनावट

यह आधा जल में है

आधा मंत्र में

आधा फूल में है

आधा शव में

आधा नींद में है

आधा शंख में

अगर ध्‍यान से देखो

तो यह आधा है

और आधा नहीं भी है

जो है वह खड़ा है

बिना किसी स्‍तंभ के

जो नहीं है उसे थामे है

राख और रोशनी के ऊँचे ऊँचे स्तंभ

आग के स्तंभ

और पानी के स्तंभ

धुएँ के

खुशबू के

आदमी के उठे हुए हाथों के स्तंभ

किसी अलक्षित सूर्य को

देता हुआ अर्घ्‍य

शताब्दियों से इसी तरह

गंगा के जल में

अपनी एक टाँग पर खड़ा है यह शहर

Advertisement

अपनी दूसरी टाँग से

बिलकुल बेखबर!

(केदारनाथ सिंह की यह कविता हिंदी समय डॉट कॉम से ली गई है)

'जाना हिंदी की सबसे खौफनाक क्रिया' बताने वाले केदारनाथ चले गए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement