Advertisement

ग्रुप सेल्फी लेने में बिजी थे छात्र... पीछे तालाब में डूब गया दोस्त

आश्चर्यजनक है कि विश्वास के डूबने के वक्त भी उसके दोस्त तस्वीरें खींच रहे थे और उनका ध्यान विश्वास की ओर नहीं गया. तालाब में डूबने की वजह से विश्वास की मौत हो गई. डूबते विश्वास की तस्वीर भी उसके दोस्तों की ग्रुफी में कैद हो गई.

विश्वास, जिस छात्र की मौत हुई वह तस्वीर में डूबता नजर आ रहा है विश्वास, जिस छात्र की मौत हुई वह तस्वीर में डूबता नजर आ रहा है
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • बेंगलुरु,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

भारत में सेल्फी और ग्रुफी को शौक इस कदर चढ़ चुका है कि कई बार इसके चक्कर में लोगों की जान तक चली गई है. ऐसा ही एक मामला अब बेंगलुरु के पास रामनगर जिले में हुआ जहां तालाब में नहाने गए एनसीसी कैडेट्स में से एक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जयनगर के नेशनल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा विश्वास (17 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने बेंगलुरु शहर से करीब 40 किमी दूर रामागोंद्लू बेट्टा गया था. जहां वह उस वक्त डूब गया जब उसके दोस्त अपने मोबाइल फोन में ग्रुफी कैद कर रहे थे.

Advertisement

आश्चर्यजनक है कि विश्वास के डूबने के वक्त भी उसके दोस्त तस्वीरें खींच रहे थे और उनका ध्यान विश्वास की ओर नहीं गया. तालाब में डूबने की वजह से विश्वास की मौत हो गई. डूबते विश्वास की तस्वीर भी उसके दोस्तों की ग्रुफी में कैद हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वास के दोस्तों को उसके मौत की खबर भी बहुत देर में लगी. जब उन्हें विश्वास की गुमशुदगी का एहसास हुआ वह डूब चुका था. बता दें कि जिस वक्त विकास के दोस्त उसे खोज रहे थे तभी एक साथी ने मोबाइल में कैद तस्वीरों को देखा जिसमें विश्वास तालाब में डूबता नजर आया. बताया जा रहा है कि विश्वास का शव तालाब में करीब 10 फीट नीचे मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement