Advertisement

EXCLUSIVE: PAK को हरा लौटे हॉकी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत, कप्तान बोले- जीत जवानों के नाम

एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम की पूरे देश में वाह-वाही हो रही है. बंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कप्तान पी.आर.श्रीजेश और उनके साथियों का जोरदार स्वागत हुआ.

पी.आर श्रीजेश पी.आर श्रीजेश
रोहिणी स्‍वामी
  • बंगलुरु,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

एशियन हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम की पूरे देश में वाह-वाही हो रही है. बंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कप्तान पी.आर.श्रीजेश और उनके साथियों का जोरदार स्वागत हुआ. फैन्स अपने चहते खिलाड़ियों के साथ जमकर सेल्फी ली और जीत के लिए खिलाड़ियों को बधाईयां दी. कप्तान श्रीजेश के साथ निकिन थिमैया, एस के उथप्पा और बीरेंद्र लाकरा मौजूद थे और कुछ भारतीय खिलाड़ी दिल्ली और मुंबई चल गए थे.

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता
पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस शानदार जीत से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान श्रीजेश काफी खुश हैं. इंडिया टूडे के साथ खास बातचीत में कप्तान ने कहा कि 'यह जीत उन जवानों के समर्पित है, जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. हमे अपने सैनिकों पर गर्व है. जिनकी वजह से हम सब सुरक्षित हैं.' इस अहम मुकाबले में हमने बेहतरीन खेल दिखाया.

पाकिस्तान के खिलाफ बनाई थी खास रणनीति
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों पर थोड़ा दबाव जरूर था और दबाव को कैसे कम किया इस पर कप्तान श्रीजेश ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि 'हमने पाकिस्तान के खिलाफ खास रणनीति बनाई थी. पाकिस्तान के मजबूत और कमजोर पहलुओं को अच्छी तरह से जांचा और परखा था. जिसकी वजह से हमारा काम आसान हो गया था और दबाव कम हो गया था.'

Advertisement

चोट की वजह से फाइनल में नहीं खेले थे श्रीजेश
चोट की वजह से कप्तान श्रीजेश पाकिस्तान के खिलाफ अहम फाइनल मुकाबले में नहीं खेले थे. लेकिन बाहर से ही वो खिलाड़ियों के साथ लगातार रणनीति पर बात कर रहे थे और अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे. श्रीजेश को उम्मीद है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंटों से पहले वो फिट हो जाएगें. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

युवा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में निकिन थिमैया ने शानदार खेल दिखाया और एक नाजुक समय पर गोल कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया. इसके अलावा एस के उथप्पा और बीरेंद्र लाकरा जैसे खिलाड़ियों ने अपनी टीम की सफलता में अहम रोल निभाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement