Advertisement

बांग्लादेश में पद्मा नदी में नौका पलटी, 127 लोगों के मरने की आशंका

बांग्लादेश में पद्मा नदी में 250 यात्रियों को ले जा रही खचाखच भरी एक नौका पलट जाने से कम से कम 127 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, बचावकर्मी गहरे पानी में यात्रियों का पता लगाने में मशक्कत कर रहे हैं.

नाव पर 250 यात्री सवार थे नाव पर 250 यात्री सवार थे
aajtak.in
  • ढाका,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

बांग्लादेश में पद्मा नदी में 250 यात्रियों को ले जा रही खचाखच भरी एक नौका पलट जाने से कम से कम 127 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, बचावकर्मी गहरे पानी में यात्रियों का पता लगाने में मशक्कत कर रहे हैं.

मजिस्ट्रेट अबुल कलाम ने बताया, ‘पांच और शव पानी की सतह पर बहते मिले.’ ये शव केंद्रीय मुंशीगंज के दुर्घटनास्थल से कई मील की दूरी पर निचले इलाके में स्थित हायमेशर से मिले हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि कई यात्रियों का अभी पता नहीं लग सका है. बचावकर्ताओं को भय है कि वे डूबी हुई नौका पिनाक-6 में फंसे हुए हैं या फिर मानसून की बारिश से उफनती नदी पदमा की लहरों में कहीं बह गए हैं.

उग्र नदी की ऊंची लहरों ने नौका को उलट दिया था. पद्मा नदी को पार करने जा रही इस नौका में इसकी क्षमता से लगभग दोगुने यात्री सवार थे.

हालांकि, दुर्घटना के कुछ घंटों के अंदर 100 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया. प्रशासन ने नौका का पता लगाने के लिए दो बचाव जहाजों को लगाया है जबकि नौसेना और तटरक्षक गोताखोर बचाव कार्यों के लिए अग्निशमन ब्रिगेड के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि तेज बहाव और खराब मौसम के कारण उन्हें पानी के नीचे नौका का पता लगाने में मुश्किल पेश आ रही है.

Advertisement

बांग्लादेश जल यातायात प्राधिकरण के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि एक छोटे से क्षेत्र को स्कैन करने की क्षमता रखने वाला उनका ‘सोनार उपकरण’ नौका का पता लगाने में अप्रभावी साबित हो रहा है क्योंकि ऐसा संभव है कि पानी के नीचे का तेज बहाव नौका को उस स्थान से कहीं दूर बहाकर ले गया हो, जहां वह डूबी थी.

अपने लोगों के इंतजार में नदी के तट पर जमा हुए सैंकड़ों परिजन ने अधिकारियों की ‘अक्षमता’ के विरोध में पास के राजमार्ग को थोड़े समय के लिए बाधित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement